view all

RRB Group D mock test लिंक हुआ लाइव, 17 सितंबर से शुरू होंगे एग्जाम

जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी एग्जामिनेशन के लिए फरवरी-मार्च 2018 में अप्लाई किया था, RRB की रीजनल वेबसाइट पर लॉगइन कर मॉक टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं

FP Staff

जिन उम्मीदवारों ने RRB ग्रुप डी एग्जामिनेशन 2018 के लिए रजिस्टर्ड किया है वह मॉक टेस्ट ऑनलाइन के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल और रीजनल वेबसाइट पर दे सकते हैं. RRB ने RRB ग्रुप डी मॉक टेस्ट लिंक 12 सितंबर (बुधवार) को जारी कर दिया.

जिन्होंने ग्रुप डी एग्जामिनेशन के लिए फरवरी-मार्च 2018 में अप्लाई किया था, RRB की रीजनल वेबसाइट पर लॉगइन कर मॉक टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी हो सकता हैं और ग्रुप डी के लिए एग्जाम 17 सितंबर से शुरू होंगे. लगातार होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से चार दिन पहले जारी होंगे.


RRB Group D मॉक टेस्ट का लिंक-

https://dc4-g22.digialm.com//OnlineAssessment/index.html

RRB ग्रुप डी मॉक टेस्ट में कैसे हो सकते हैं उपस्थित?

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (https://dc4-g22.digialm.com//OnlineAssessment/index.html)

- यहां लॉगइन पेज दिखाई देगा. यहां अपनी लॉगइन आइडी और पासवर्ड दर्ज कर साइन-इन पर क्लिक करें.

- इसमें उम्मीदवारों को 100 सवालों के जवाब देने होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए जाएंगे.

- जवावों सेलेक्ट करते हुए सेव एंड नेक्स्ट पर जाना होगा.

- एक बार पेपर कंप्लीट होने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.