view all

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए फिल्में जिम्मेदार: मेनका गांधी

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ज्यादातर फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़खानी के साथ होता है.

FP Staff

महिलाओं के खिलाफ देश भर में बढ़ती हिंसा और छेड़खानी के लिए बॉलीवुड और रीजनल फिल्में जिम्मेदार हैं. ये कहना है केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का.

यह भी पढ़ें: गाना रिराइट: 'कोई चीज नहीं मैं मस्‍त-मस्‍त'


उन्होंने कहा कि ज्यादातर फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़खानी के साथ होता है. . जहां एक शख्स और उसके दोस्त महिला को घेरते हैं, कमेंट करते हैं, उसे नीचा दिखाता हैं, गलत ढंग से छूते हैं और धीरे-धीरे महिला उस शख्स से प्यार करने लग जाती है.

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि फिल्मों में दिखाए जाने इस तरह के दृश्यों की वजह से पुरुषों को प्रोतसाहन मिलता है. गोवा फेस्ट 2017 में बोलते हुए मेनका गांधी ने एडवरटाइजिंग और फिल्म जगत से महिलाओं को अच्छे ढंग से पोट्रे करने की गुजारिश की.