view all

रोहतांग दर्रे में हुई बर्फबारी, बंद हुआ मनाली-स्पीति घाटी का यातायात

मनाली-स्पीति घाटी जाने के लिए यातायात को बंद कर दिया गया है, जबकि मनाली-लाहौल पर यातायात ठीक से चल रहा है

FP Staff

शनिवार को  लाहौल घाटी की तरफ जाने के लिए प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रे में चार इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई. जिसके बाद कुंनजुम दर्रे को एहतियातन तौर पर बंद कर दिया गया. इसी के साथ ही मनाली-स्पीति घाटी जाने के लिए यातायात को बंद कर दिया गया है. जबकि मनाली-लाहौल पर यातायात ठीक से चल रहा है.

घाटी में पहले ही मानसून लंबे समय तक रहा और अब समय पूर्व बर्फबारी से बागानों के समक्ष समस्याएं आ गयी हैं. मनाली के आसपास के इलाके में सुबह से भारी बारिश हो रही है.


हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर इस हफ्ते गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया था. मौसम विभाग ने 20 से 25 अगस्त तक ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना जताई थी.

मालूम हो कि पिछले सप्ताह बारिश ने प्रदेश में अनेक स्थानों पर तबाही मचाई थी. जगह जगह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे और बिजली पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. एक बार फिर मौसम के करवट लेने की संभावना जताई जा रही है.