view all

रोहतक रैली में जूता फेंके जाने पर केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना

केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले युवक को आप कार्यकर्ताओं ने जम कर धुना

FP Staff

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा के रोहतक में आम आदमी पार्टी की रैली में एक युवक ने जूता फेंक दिया. इसके बाद केजरीवाल समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

दरअसल रैली में जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जैसे ही मंच से बोलना शुरू किया तभी वहां मौजूद युवक ने जूता फेंक दिया.


केजरीवाल समर्थकों ने उस युवक को वहीं रोक लिया और पिटाई कर दी. केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम विकास है जिसने जूता फेंककर एसवाइएल के पानी को लेकर अपना विरोध जताया. यह चरखी दादरी के मोडी गांव का रहने वाला है।

जूता फेंके जाने की इस घटना के बाद केजरीवाल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पूरी घटना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मोदी जी कायर हैं. आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया. मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते. आप चाहे जूता फिंकवाओ या सीबीआई रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूंगा.