view all

यमुना का जलस्तर बढ़ने पर खट्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की आपात बैठक

अधिकारियों के साथ बैठक के बाद खट्टर ने कहा कि बाढ़ और बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व सर्वे किया जाएगा

FP Staff

यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद यमुनानगर जिले में स्थिति की समीक्षा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों के साथ अपात बैठक की. भारी बारिश के कारण यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिले में यमुना नदी पर स्थित हथनीकुंड बैराज का हवाई सर्वेक्षण भी किया.

रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद खट्टर ने कहा कि बाढ़ और बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व सर्वे (स्पेशल गिरदावरी) किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.


एक अधिकारिक बयान में खट्टर ने कहा कि ऐसे प्रभावित किसान जिन्होंने अपने फसल का बीमा करवा रखा है. उन्हें ‘फसल बीमा योजना’ के तहत मुआवजा दिया जाएगा. जिन किसानों ने यह नहीं करवाया है. उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

बैठक में उपस्थित अन्य लोगों में मुख्य सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग) केशनी आनंद अरोड़ा, प्रधान सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग) अनुराग रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

(इनपुट भाषा से)