view all

पिछले साढ़े तीन साल में रेल यात्रियों के सामान चोरी की 55,369 घटनाएं दर्ज

बात ट्रेन में लूटपाट और डकैती की घटनाओं की करें तो, 2018 में केवल जून माह तक इससे जुड़ी कुल 159 घटनाएं घटी हैं

Bhasha

रेल यात्रा के दौरान पिछले साढ़े तीन सालों में यात्रियों के सामान की चोरी की 55,369 और लूटपाट एवं डकैती की 1570 घटनाएं दर्ज की गई हैं. वहीं राजकीय रेल पुलिस स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 2018 में केवल जून तक ट्रेनों में यात्री सामान की चोरी के 9222 मामले दर्ज किए गए. 2017 में यात्रियों के सामान की चोरी के 18,936 मामले दर्ज किए गए थे.

बात ट्रेन में लूटपाट और डकैती की घटनाओं की करें तो, 2018 में केवल जून माह तक इससे जुड़ी कुल 159 घटनाएं घटी हैं. वहीं 2017 में  ऐसे 415 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं ट्रेन में होने वाली ऐसी आपराधिक घटनाओं में से एक जहरखुरानी के 89 मामले 2018 करे जून में दर्ज किए गए. जबकि साल 2017 में जहरखुरानी के 155 मामले दर्ज किए गए थे.


ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं के मामले साल दर साल बढ़ रहे

साल 2018 के जून तक इन अपराधों में शामिल 1378 लोगों को हिरासत में लिया गया है.  जबकि 2017 में कुल 3898 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

भारतीय रेलों में डकैती, लूटपाट और जहरखुरानी की घटनाओं में वर्ष 2016 की तुलना में साल 2017 में मामूली कमी दर्ज की गई है. यही सिलसिला 2018 में भी देखने को मिल रहा है.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेल के लगभग 394 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. अधिकारी के मुताबिक, मुश्किल समय में यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए हेल्पलाइन नंबर '182' कार्य कर रहा है . इसके अलावा, 202 रेलवे स्टेशनों पर निगरानी तंत्र में सुधार लाने के लिए क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा नेटवर्क आदि के जरिए इंटीग्रेट सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है.