view all

रेवाड़ी गैंगरेप के आरोपियों की कोई भी वकील नहीं करेगा मदद, महापंचायत का फैसला

महापंचायत में ये फैसला किया गया कि कोई भी वकील रेवाड़ी गैंगरेप मामले के किसी भी आरोपी की मदद नहीं करेगा

FP Staff

हरियाणा के कोसिल गांव में 25 गांवों की एक 'महापंचायत' का आयोजन किया गया. रेवाड़ी गैंगरेप मामले में ये महापंचायत बुलाई गई थी. इस महापंचायत में ये फैसला किया गया कि कोई भी वकील रेवाड़ी गैंगरेप मामले के किसी भी आरोपी की मदद नहीं करेगा. इसके साथ ही महापंचायत ने हरियाणा के गवर्नर को चिट्ठी लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.

इसके पहले रविवार को एसआईटी की टीम ने 3 तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें घटना का मुख्य आरोपी भी शामिल है. दो और आरोपी अभी तक फरार हैं, इसमें एक आर्मी का जवान शामिल है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और गैंगरेप का साजिशकर्ता नीशू को गिरफ्तार कर लिया है.

19 साल की पीड़िता का उसके ही गांव के तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. घटना के वक्त पीड़िता कोचिंग करने के लिए कोचिंग सेंटर जा रही थीं. पीड़िता जब बस स्टैंड पर उतरी तो उसके गांव का नीशू वहां मौजूद था. वो पीड़िता से बात करने लगा.

इसके बाद उसने पीड़िता को पानी पिलाया जिसमें नशीली दवाई मिली हुई थी. फिर वो उसे एक कमरे में ले गए और वहां गैंगरेप किया.