view all

सफदरजंग अस्पताल में 12 घंटे ओपीडी चलाए जाने के प्रस्ताव पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने जताई चिंता

फिलहाल सफदरजंग समेत ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा पांच घंटे सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है

Bhasha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफदरजंग अस्पताल में एक पायलट परियोजना के रूप में एक दिन में 12 घंटे के लिए ओपीडी की सेवा चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि अस्पताल की रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने इस निर्णय को प्रभावशाली ढ़ंग से लागू करने के लिए और डॉक्टरों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है.

फिलहाल सफदरजंग समेत ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा पांच घंटे सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है. डायबिटीज जैसी कुछ बीमारियों के लिए दोपहर में कुछ विशेष क्लीनिक सेवा भी रहती है. नए प्रस्ताव के तहत ओपीडी सुबह आठ से रात आठ बजे तक चलेगी.


न्यूज एजेंसी से स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'इस कदम का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.' अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में एक बार इस निर्णय के लागू होने के बाद अन्य केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में भी इसे अपनाया जाएगा.

आरडीए ने जताई चिंता

सफदरजंग अस्पताल के आरडीए ने कहा है कि इस कदम से उन पर और दबाव पैदा हो जाएगा. एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा, 'हम प्रस्ताव के खिलाफ नहीं हैं लेकिन प्रशासन को 12 घंटे ओपीडी सेवा उपलब्ध कराने के लिए संसाधन और स्टॉफ को बढ़ाना होगा.' उनका कहना है, 'डॉक्टरों की कमी है और उन पर पहले से ही काम का दबाव है. समय बढ़ाने से केवल उन पर और दबाव ही बढ़ेगा इसलिए और डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी चाहिए.' इस बीच सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने सभी विभागों को अपना फीडबैक देने के निर्देश दिए हैं.