view all

Republic Day 2019 पर रंग-बिरंगा हुआ Google Doodle, ये है इस बार का थीम

इस बार का डूडल कई रंगों से सजा हुआ है. इसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के साथ ही जैव विविधता को दर्शाया है

FP Staff

भारत शनिवार को अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है. भारत आज से 70 साल पहले 26 जनवरी, 1970 को गणतंत्र घोषित किया गया था और देश का संविधान लागू हुआ था. उसकी याद में भारत हर साल अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. आज दिल्ली में राजपथ पर राज्यों और देश की संस्थाओं की झांकियां देखी जा सकती हैं.

इस मौके पर गूगल ने भी लोकतंत्र के इस पर्व को समर्पित करते हुए अपना डूडल बनाया है. इस बार का डूडल कई रंगों से सजा हुआ है. इसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के साथ ही जैव विविधता को दर्शाया है.


डूडल में राष्ट्रपति भवन के सामने कई रंगों से सजा गूगल लिखा हुआ है जिसका हर एक अक्षर एक कहानी कह रहा है. इसके अलावा पेड़-पौधे और हरियाली भी डूडल में दिखाई गई है.

दरअसल इस बार गणतंत्र दिवस की पूरी थीम पर्यावरण, आर्किटेक्चर, टेक्स्टाइल, वन्यजीवों, स्मारकों और खेती पर आधारित है.

गूगल का पहला अक्षर ‘जी’ हरे रंग में है जिसे गोल्फ लिंक पर दिखाया गया है, ‘एल’ कुतुब मीनार को दिखाता है, चौथे अक्षर ‘जी’ को हाथी की सूंड की आकृति का बनाया गया है जिसके नीचे मोर बना है. दो- ‘ओ’ और ‘ई’ कलाकृतियां और देश की धरोहरों को दिखा रहे हैं.

भारत की परंपरा है कि हर बार गणतंत्र दिवस के समारोह में किसी विश्वनेता को अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है. इस बार के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं.