view all

नहीं रहीं शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका किशोरी अमोनकर

अमोनकर साल 2002 में पद्म विभूषण से नवाजी गई थीं

FP Staff

शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका किशोरी अमोनकर का सोमवार देर रात निधन हो गया. वह 84 साल की थीं.

अमोनकर का जन्म 10 अप्रैल 1932 को मुंबई में हुआ था. वो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की दिग्गज गायिकाओं में शुमार थीं.


संगीत में योगदान

किशोरी ने ख्याल, ठुमरी और भजन को शास्त्रीय संगीत से रंगा है. उन्होंने अपनी मां मोघूबाई कुर्दिकर से संगीत की शिक्षा ली थी. कुर्दिकर भी एक मशहूर गायिका थीं.

मिले हैं कई सम्मान 

संगीत के क्षेत्र में किशोरी अमोनकर के अहम योगदान के कारण उन्हें कई सम्मान भी मिले हैं. अमोनकर को साल 1987 में पद्म भूषण और साल 2002 में पद्म विभूषण मिला था.