view all

फेसबुक पोस्ट पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर आजमगढ़ में बवाल

आजमगढ़ के सरायमीर कस्बे में शनिवार को फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने के विरोध में उग्र भीड़ ने थाने की अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की.

FP Staff

आजमगढ़ के सरायमीर कस्बे में शनिवार को फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने के विरोध में उग्र भीड़ ने थाने की अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी तोड़ दी. वहीं एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला को पैर में चोट लग गई. पुलिस ने हवा में लाठी भांज कर भीड़ को खदेड़ दिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए. एहतियात के तौर पर सरायमीर कस्बे से लेकर थाने तक बड़ी तदद में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

बता दें, फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी किए जाने पर दूसरे दिन आरोपी युवक के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग सरायमीर थाने पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारी और उग्र होते गए.


उग्र भीड़ पथराव करते हुए थाने के अंदर घुस गई और पथराव कर पुलिस जीप क्षतिग्रस्त कर दिया. थाने के अंदर तोड़-फोड़ पर आमादा भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठी-चार्ज कर दिया. इस दौरान भगदड़ मच गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थित नियंत्रण में बनी हुई है.