view all

'हैप्पी वेलेंटाइन डे'... एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया: जियो

जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से ट्वीट कर तीनों टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों से कहा 'हैप्पी वेलेंटाइन डे’

Bhasha

रिलायंस जियो ने अपनी प्रतिद्वंदवी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर को वेलेंटाइन डे की शुभकामना दी है.

अक्टूबर, 2016 में मार्केट में लॉन्च होने वाली रिलायंस जियो अपनी शुरुआत के साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर जैसी पुरानी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों के साथ स्पर्धा कर रही है.


जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से ट्वीट किया, ‘प्रिय, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर, जियो की ओर से प्रेम भरा हैप्पी वेलेंटाइन डे’.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी जियो ने हालांकि उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस को इस पोस्ट में शुभकामना नहीं दी है.

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने दूरसंचार विभाग और दूरसंचार नियामक ट्राई समेत कई मंचों पर जियो के खिलाफ उसकी मुफ्त सेवा के चलते शिकायत दर्ज करा रखी है.

(डिसक्लोजर: रिलायंस जियो की मिल्कियत रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है जो फ़र्स्टपोस्ट के प्रकाशक नेटवर्क18 का भी मालिक है.)