view all

रिलायंस जियो: जानिए, नए ऑफर्स और टैरिफ प्लान

पुराने जियो यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा.

FP Staff

रिलायंस जियो ने 170 दिनों में 10 करोड़ नए ग्राहक बना लिए हैं. इस मौके पर मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को धन्यवाद दिया और जियो पर इतना भरोसा जताने वाले जियो यूजर्स के लिए नए टैरिफ प्लान का एलान किया.

जियो अपने नए टैरिफ प्लान में अपने यूजर्स के लिए ये प्लान्स लेकर आया है:


-हैप्पी न्यू इयर प्लान की सीमा 1 साल तक के लिए बढ़ाई गई.

-अप्रैल से किसी भी नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल पूरी तरह से रहेगी फ्री.

-जियो अपने किसी भी प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा डेटा देगा.

-जियो से जियो कॉलिंग लाइफटाइम फ्री.

-पुराने जियो यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा.

-पुराने 100 मिलियन जियो यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. एक मार्च को ये शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा. ये मेंबरशिप आप किसी भी जियो स्टोर या जियो ऐप से ले सकते हैं.

-जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए जियो की सेवाएं 31 मार्च 2018 तक फ्री रहेंगी.

-जियो 1 मार्च से अपने प्राइम मेंबर्स बनाएगा जिसके लिए 99 रुपए की वनटाइम फीस ली जाएगी.

-जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए 10 रुपए प्रति दिन, 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से शुरुआती प्लान मिलेगा.

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या कुछ ही महीनों में 10 करोड़ से अधिक हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इससे पहले सोमवार को नेसकॉम के एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी थी.

कंपनी ने अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत पांच सितंबर 2016 को की थी. इस तरह से उसने 160 दिन पूरे कर लिए हैं. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपने बिजनेस के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार कर रिकार्ड बनाया था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इंटरनेट डेटा को ‘नया तेल’ बताते हुए कहा कि यह डिजिटल के रूप में हो रही चौथी औद्योगिक क्रांति में महत्वपूर्ण होगा.

(डिसक्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 का हिस्सा है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है. )