view all

तमिलनाडु में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

तमिलनाडु में कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट tnresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. नामांकन करने से पहले समय पर भी ध्यान देरा जरूरी है

FP Staff

तमिलनाडु में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन मई में शुरू होंगे. 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए 3 मई, 2018 से आवेदन दे सकते हैं.

एनडीटीवी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तमिलानडु के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा था कि राज्य का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपने समय से आएगा. इसमें किसी भी प्रकार की कोई देरी नहीं होगी. छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं.


तमिलनाडु में कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट tnresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. नामांकन करने से पहले समय पर भी ध्यान देरा जरूरी है. TNEA 2018 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई 2018 को बंद होगा. इसके लिए काउंसलिंग जुलाई 2018 से शुरू होगी.

इस बीच, VITEE के परिणामों की भी घोषणा की गई है. वेल्लार, चेन्नई, भोपाल और अमरावती 9 मई 2018 से काउंसलिंग शुरू होगी. काउंसलिंग का दूसरा फेज 14 मई 2018 से शुरू होगा. VIT भोपाल कैंपस के लिए काउंसलिंग 19 और 20 मई को होगी.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)