view all

Recruitment 2018: 'Apprentice' पोस्ट के लिए भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

HAL उन उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है जिन्होंने डिप्लोमा एग्जामिनेशन इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (MOM&SP) अनुशासन में डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण की है

FP Staff

HAL Recruitment 2018 के तहत 'Apprentice' पद के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. आप इसके लिए hal-india.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.

HAL उन उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है जिन्होंने डिप्लोमा एग्जामिनेशन इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (MOM&SP) अनुशासन में डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण की है.


इच्छुक उम्मीदवारों को 27 जुलाई 2018 से पहले अप्लाई करना होगा.

कैसे करेंगे HAL Recruitment 2018 की Apprentice Posts के लिए अप्लाई?

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाएं

2- होम पेज पर 'Career' पर क्लिक करें.

3- इसके बाद नोटिफिकेशन अंडर 'Divisons, Avionics Division, Korwa' पर क्लिक करें.

4- इसके बाद डाउनलोड एप्लीकेशन फार्म पर क्लिक करें

5- एक PDF फाइल डाउनलोड होगा

6- एल्पीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट ले लें.

7- निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरें और नीचे दिए गए पते पर अपने फॉर्म की हार्ड कॉपी भेज दें

पता- सीनियर मैनेजर (ट्रेनिंग) हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड, एविओनिक्स डिविजन, पोस्ट ऑफिस कोरवा, डिस्ट्रिक्ट अमेठी (यूपी) पिन- 227412

एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक- http://hal-india.co.in/Common/Uploads/Resumes/860_CareerPDF2_Application%20Form%20.pdf

आयु सीमा-

इस पोस्ट के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.