view all

CBSE: 12 वीं इकोनॉमिक्स का रि-इग्जाम 25 अप्रैल को

10 वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है

FP Staff

सीबीएसई पेपर लीक मामले में शुक्रवार को पहला संशय दूर हुआ. केंद्रीय शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप मीडिया के सामने आए और कहा कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. छात्र इसके लिए तैयार रहें. परीक्षा 25 अप्रैल को देशभर में होगी.

वहीं दसवीं के बारे में उन्होंने कहा कि सीबीएसई की 10 वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि दसवीं के पेपर केवल दिल्ली और हरियाणा में लीक हुए हैं. ऐसे में अगर रि-एग्जाम की नौबत आती है तो यह केवल इन्ही दो राज्यों में ली जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के बाहर सीबीएसई के पर्चे लीक नहीं हुए, इसलिए विदेशों में दोबारा परीक्षाएं नहीं होंगी.

झारखंड में गिरफ्तारी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वहां दुबारा परीक्षा होगी या नहीं, इसपर फिलहाल विचार नहीं किया जा रहा है. जहां ठोस एविडेंस नहीं है, वहां दुबारा एग्जाम की नौबत नहीं आने दी जाएगी.