view all

30 सितंबर तक बैंकों का 25 हजार करोड़ का कर्ज चुका देंगे: आरकॉम

कंपनी को दो कारोबारी सौदों से यह रकम हासिल होने की उम्मीद है जिससे वो कर्ज चुकाएगी

Bhasha

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने बैंकों से कहा कि वह इस साल 30 सितंबर तक अपने 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चुका देगी. कंपनी को दो कारोबारी सौदों से यह रकम हासिल होने की उम्मीद है.

मंगलवार को आरकॉम ने बयान जारी कर कहा, ‘हमने औपचारिक तौर पर सभी कर्जदाताओं को सूचित किया है कि इन दो सौदों से मिलने वाली राशि के जरिये कुल 25 हजार करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान 30 सितंबर, 2017 तक या इससे पहले कर दिया जाएगा.’


इस साल 31 मार्च तक कंपनी पर शुद्ध रूप से 44,345.30 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था. कंपनी ने यह भरोसा ऐसे समय दिया है जब उसकी लोन चुकाने की क्षमता को लेकर चिंता जताई जाने लगी है. ऐसी खबरें हैं कि कंपनी ने 10 से अधिक स्थानीय बैंकों से अपनी लोन प्रतिबद्धता में चूक की है.

प्रो राटा के आधार पर समय पूर्व बैंकों के कर्ज का भी भुगतान 

आरकॉम ने कहा कि इस 25 हजार करोड़ रुपए में से न सिर्फ बकाया कर्ज चुकाया जाएगा, बल्कि प्रो-राटा के आधार पर बैंकों को समय पूर्व कर्ज का भुगतान भी किया जाएगा.

आरकॉम के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की अपने बैंकों के साथ दो सौदों के लिए सहमति लेने और 30 सितंबर तक कर्ज की किश्त के भुगतान को नए सिरे से निश्चित करने की बातचीत चल रही है.

मार्च 2017 में खत्म तिमाही में आरकॉम को 948 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था.