view all

एटीएम से अब हर रोज निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए

एटीएम से हर रोज 10 हजार तक रकम निकाल सकते हैं

FP Staff

आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से हर रोज दस हजार तक की रकम निकाल सकते हैं. पहले इसकी सीमा सिर्फ 4500 रुपए थी. हालांकि एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 24 हजार की रकम ही एटीएम से निकाल सकते हैं

इसके साथ ही करंट अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा भी बढ़ाई गई है. करंट अकाउंट से एक हफ्ते में एक लाख रुपए तक निकाले जा सकते हैं. पहले करंट अकाउंट से हर हफ्ते 50 हजार तक की रकम ही निकाल सकते थे.

8 नवंबर को 500 और हजार के पुराने नोटों पर लगी पाबंदी के बाद से एटीएम से ट्रांजेक्शन को लिमिटेड कर दिया गया था. जिसे धीरे-धीरे करके बढ़ाया गया. पहले किसी भी एटीएम से 2500 तक की रकम ही निकाल सकते थे. फिर उसे बढ़ाकर 4500 रुपए तक किया गया. अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए तक किया गया है.