view all

नोटबंदी के बाद 1000 रुपए के 98.6% नोट वापस आए: रिजर्व बैंक

नोटबंदी से पहले 1000 रुपए के 632.6 करोड़ नोट चलन में थे. जिसमें से मात्र 8.9 करोड़ नोट सिस्टम में वापस नहीं आए हैं

Bhasha

पिछले साल नवंबर में लागू हुए नोटबंदी के बाद 1000 रुपए के केवल 1.4 फीसदी नोट को छोड़कर इस मूल्य के बाकी सभी नोट बैंकों में पास वापस आ गए हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को वर्ष 2016-17 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि नवंबर में हुई नोटबंदी से पहले 1000 रुपए के 632.6 करोड़ नोट चलन में थे. जिसमें से मात्र 8.9 करोड़ नोट सिस्टम में वापस नहीं आए हैं. इस तरह 8900 करोड़ रुपए केंद्रीय बैंक के पास वापस नहीं पहुंचे हैं.


काले धन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 की आधी रात से 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी. सरकार द्वारा पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की इजाजत दी गई थी और असाधारण जमा आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गई थी.

सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोटों के स्थान पर इस मूल्य के नए नोट शुरु किए गए हैं. लेकिन 1000 रुपए का नया नोट जारी नहीं किया गया है. बल्कि सरकार ने देश में 2000 रुपए का नया नोट शुरु किया है.

रिपोर्ट में आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च, 2017 तक 500 रुपए के पुराने और नए नोट मिलाकर कुल 588.2 करोड़ नोट बाहर थे. 31 मार्च, 2016 के अंत में चलन में 500 रुपए के नोटों की संख्या 1570.7 करोड़ थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में नोटों की छपाई की लागत दोगुना बढ़कर 7965 करोड़ रुपए हो गई जो उससे पिछले वर्ष में केवल 3421 करोड़ रुपए थी.

आरबीआई ने 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के अलावा हाल ही में 200 रुपए का नया नोट भी शुरू किया है.