view all

होली गिफ्ट: बैंक खाते से कैश निकासी पर सीमा आरबीआई ने की खत्म

13 मार्च से बैंकों में जमा धन की निकासी पर सभी प्रतिबन्ध हटा दिए हैं.

FP Staff

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 13 मार्च से बैंकों में जमा धन की निकासी पर सभी प्रतिबन्ध हटा दिए हैं.

नोटबंदी के बाद तय की गई बचत खातों से नकदी निकासी की सीमाएं पूरी तरह से खत्म कर दी गई हैं. अब बचत खातों से जितना चाहें उतना पैसा निकाल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को बताया था कि बचत खातों से नकदी निकासी की सीमा दो चरणों में हटा ली जाएगी.


20 फरवरी से बचत खातों से हर हफ्ते 24,000 रुपए की जगह 50,000 रुपए तक निकाले जाने की छूट की गई थी. अब नोटबंदी के बाद कैश निकासी की सभी तरह की सीमाएं होली के दिन से समाप्त हो गई हैं.

पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था. नए 500 और 2000 के नोटों के जारी होने में लगे समय को देखते हुए रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद बैंक और एटीएमस से कैश निकासी पर शर्तें लगा दी थीं.

पहले एटीएम से कैश निकालने की वीकली लिमिट 2,500 रुपए थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया था.

वहीं, बैंक खातों से अधिकतम निकासी की सीमा 20 हजार रुपए थी, जिसने नवंबर में बढ़ाकर 24 हजार रुपए कर दिया गया.

इसके बाद एटीएम से निकासी पर हर तरह की सीमा को हटा लिया गया. हालांकि खातों से कैश निकालने की सीमा बरकरार रही.