view all

देखिए: प्लेन में 'चप्पल मारने वाले' सांसद ने पकड़ी ट्रेन, वहां भी मीडिया से भिड़े

सवालों पर भड़के रवींद्र गायकवाड ने मीडियावालों से बाहर निकलने को कहा.

FP Staff

एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट के आरोप के बाद शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड का प्लेन टिकट कैंसल हो गया. ऐसे में उन्हें आखिरकार ट्रेन से ही मुंबई के लिए रवाना होना पड़ा.

हालांकि ट्रेन में भी विवाद ने उनका साथ नहीं छोड़ा. ट्रेन में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे प्लेन में हुई मारपीट की घटना पर बात करने की कोशिश तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बार-बार के सवाल पर वह भड़क भी गए व पुलिस से मीडियावालों को बाहर निकालने को कहा.


यूट्यूब पर घटना का वीडियो भी आ गया...

शुक्रवार सुबह गायकवाड़ टीवी पर यह बयान देते नजर आए थे कि उनका वापसी का टिकट शाम सवा चार बजे का है और वह इसी फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे. अगर उन्हें सफर करने से रोका गया तो वह हंगामा करेंगे. शुक्रवार को एयर इंडिया ने दिल्ली से पुणे वापसी का रवींद्र गायकवाड का टिकट कैंसिल कर दिया था. एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने भी गायकवाड का टिकट रद्द कर दिया था.