view all

एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया है, मेरे पास इस पर कहने के लिए और कुछ नहीं है: रवीश कुमार

पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे मे मुझे नहीं पता

FP Staff

मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे एमजे अकबर के अपने पद इस्तीफा देने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि 'मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद बयान भी दिया है. मेरे पास इसमें कहने के लिए और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि ' वह भारत आने के बाद एक ऑफिशयल मीटिंग में शामिल हुए थे. उनके और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे में मुझे नहीं पता.'

वहीं S-400 डील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि S-400 एयर डिफेंस सीस्टम राष्ट्रीय हित से जुड़ा हुआ है. हमने अपने विचारों पर अमेरिका से बात की है.

राफेल मामले पर बात करते हुए रवीश कुमार ने कहा कि 'हमारा फ्रांस के साथ बेहद मजबूत रिश्ता है. ये भारत का स्ट्रेटजी पार्टनर है. राफेल मामले पर चल रहे विवाद से भारत और फ्रांसे के रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ा है.'

वहीं पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे मे मुझे नहीं पता. हम पहले ही साफ-साफ बता चुके हैं बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात न होने का ये भी एक कारण था.