view all

नोटबंदी देश के तीन बड़े आर्थिक सुधारों में से एक: रतन टाटा

रतन टाटा ने कहा कि देश को नोटबंदी के लागू होने का समर्थन करना चाहिए.

IANS

औद्योगिक समूह टाटा संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा ने शनिवार को सरकार के नोटबंदी कार्यक्रम को भारतीय इतिहास के 'तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार' में से एक बताया. टाटा ने कहा कि देश को इसके लागू होने का समर्थन करना चाहिए.

टाटा ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटबंदी कार्यक्रम भारतीय इतिहास के 'तीन सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों' में से एक है और बाकी दो लाइसेंसराज को खत्म करने का फैसला और जीएसटी है।‘


उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने हाल में मोबाइल और डिजिटल लेनदेन पर जोर दिया है, जिससे हम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था से कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. यह दीर्घकालिक रूप में गरीबों और वंचितों के लिए फायदेमंद होगा.’

टाटा ने कहा, ‘भारत में समानान्तर काले धन की अर्थव्यवस्था से कर चोरी, काले धन को वैध बनाने की गतिविधियां और भ्रष्टाचार पनपता है. पीएम मोदी ने नोटबंदी के कदम से कालेधन की अर्थव्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का जबरदस्त साहस दिखाया है.’

रतन टाटा ने 24 नबंवर को ट्वीट करके सरकार को कुछ राहत भरे कदम उठाने की सलाह दिया था. इनमें गरीबों को आपदा के दौरान दैनिक जरूरतों के लिए जैसी विशेष सहायता दी जाती है, वैसी सहायता मुहैया कराने की बात कही थी.