view all

बिना बुखार भी हो सकता है डेंगू, जानिए कैसे करें पहचान

एम्स के डॉक्टरों ने एक केस स्टडी के हवाले से बताया कि कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिसमें डेंगू का शिकार बने मरीज को भुखार नहीं आता

FP Staff

डेंगू से जुड़ी एक केस स्टडी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कई बार डेंगू बिना बुखार के भी हो सकता है. एम्स के डॉक्टरों ने इस स्टडी के हवाले से बताया कि कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जिसमें डेंगू का शिकार बने मरीज को बुखार नहीं आता.

इससे जुड़ा एक मामला भी सामने आया है जिसमें अस्पताल में काम करने वाले 50 वर्षीय शख्स को बुखार नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्हें डेंगू हो गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को काफी थकान होती थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ब्लड टेस्ट करवाया था. ब्लड टेस्ट में उनके खून में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा पाई गई. इसके साथ ही एसिड का भी हाई लेवल पाया गया. इसके अलावा उनके शरीर में रेड सेल्स, वाइट सेल्स और प्लेटलेट्स की संख्या भी काफी कम पाई गई.


डॉक्टरों के मुताबिक अगर मरीज को बुखार न हो लेकिन उनके शरीर में वाइट सेल्स और प्लेटलेट्स की संख्या कम हो तो उन्हें भी डेंगू हो सकता है. इसके साथ ही अगर लोगों के बिना वजह ज्यादा थकान लगे महसूस होने लगे तो भी डेंगू की जांच करवा लेनी चाहिए. ऐसे मामले उन इलाकों में सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं जहां डेंगू बहुत ज्यादा फैला हो.

किन लोगों में सबसे ज्यादा फैलती है ये बीमारी

डॉक्टरों की मानें तो डेंगू के वायरस सबसे ज्यादा बुजुर्गों में मौजूद होते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को पहले से ही डायबिटीज है या इम्यूनिटी से जुड़ी दूसरी बीमारी है, उनमें भी डेंगू के वायरस मौजूद रहते हैं.