view all

सोशल मीडिया बरगला रहा है, इससे दूर रहें हिंदू, दलित और मुस्लिम: रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने कहा कि अपने चारों तरफ अपने उन दोस्तों को देखिए जो अलग कास्ट, कम्युनिटी और रिलीजन से आते हैं

FP Staff

पिछले कुछ दिनों से देश में बढ़ी जातीय हिंसा को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है.

रणदीप ने उस तस्वीर के जरिए मुस्लिम, हिंदू, पंजाबी, दलित, जैन लोगों को एक सुझाव दिया है. इतना ही नहीं रणदीप ने लोगों को सोशल मीडिया से भी दूर रहने की सलाह दी है.


रणदीप ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें लिखा है कि 'अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि आप यहां असुरक्षित हैं जहां आप हजारों सालों से रह रहे हैं, वहां आप महफूज नहीं हैं.

अगर आप दलित हैं और आपको लग रहा कि जिंदगी के हर मूमेंट पर आपको बेइज्जत किया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर आप हिंदू हैं और अचानक आपको महसूस हो रहा है कि हर तरफ गऊहत्या की जा रही है.

अगर आप जैन हैं और अचानक आपको लगने लगा कि है कि आपको अपने धर्म के साथ समझौता करना पड़ रहा है, आपकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अगर पंजाबी हैं और सोचते हैं कि पूरा यूथ ड्रग्स ले रहा है तो बस एक काम कीजिए.

सोशल मीडिया से दूर हो जाइए, न्यूज मत देखिए, धार्मिक मामलों पर की जाने वाली डिबेट्स से दूर रहिए.

अपने चारों तरफ अपने उन दोस्तों को देखिए जो अलग कास्ट, कम्युनिटी और रिलीजन से आते हैं. और फिर आपको लगेगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं.

न्यूज़ 18 साभार