view all

राम गोपाल वर्मा का नया बवाल: योगी आदित्यनाथ हैं कमाल

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करके कहा, मोदी से बेहतर हैं योगी

FP Staff

जाने माने निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा की बेबाक बयानी के किस्से अब आम हो गए है. पिछले दिनों महिला दिवस पर उन्होंने ट्वीट करके खूब नकारात्मक लोकप्रियता बटोरी थी. इस बार मामला राजनीतिक है.

मोदी बेहतर या योगी? 


राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट करके न सिर्फ योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से तुलना की बल्कि मोदी को योगी से कमतर बता दिया.

राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, 'योगी आदित्यनाथ कमाल हैं. मुझे लगता है कि वह नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह अगले प्रधानमंत्री बनें.'

डोनाल्ड के लिए क्या बोला?

ट्वीट करके दुनिया बदलने की उम्मीद करने वाले रामगोपाल वर्मा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के लिए भी एक ट्वीट किया है.

वर्मा ने लिखा है, 'ट्रंप कुछ हासिल कर पाएं या नहीं, लेकिन मीडिया यह जरूर सुनिश्चित करेगा कि ट्रंप को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास के सबसे बड़े मजाक के तौर पर याद किया जाए.'

पहले भी मचाया बवाल

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वर्मा ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर उनके खिलाफ एफआईआर भी हुआ था.

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है.'

टाइगर श्रॉफ भी बन चुके हैं निशाना

रामू ने इससे पहले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को निशाना बनाया था.  उन्‍होंने टाइगर की एक फोटो के साथ लिखा था कि ‘इस तरह केवल गे पोज करते हैं असली पुरुष नहीं.  टाइगर ब्रूस ली और जैकी श्रॉफ कभी भी उर्मिला की तरह पोज नहीं करेंगे.'

इस पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी.  उन्‍होंने कहा था, ‘लोगों को खुशी होनी चाहिए कि रामू टाइगर श्रॉफ को पसंद नहीं करते.  क्योंकि जिन्हें भी रामू पसंद नहीं करते वे अच्छा काम कर रहे हैं. ’