view all

राम मंदिर निर्माण राष्ट्रीय सम्मान का मुद्दा, सरकार को करनी चाहिए पहलः योग गुरु रामदेव

योग गुरु रामदेव ने कहा- भगवान श्री राम राजनीतिक मुद्दा नहीं है और न ही यह किसी पार्टी के लिए वोट बैंक है और न ही भगवान राम मजहबी मसला हैं

FP Staff

गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने लोगों की आस्था को देखते हुए जल्द से जल्द भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की मांग की. 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने सभी देशवासियों को दिल से शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान श्री राम राजनीतिक मुद्दा नहीं है और न ही यह किसी पार्टी के लिए वोट बैंक है और न ही भगवान राम मजहबी मसला हैं.

योग गुरु रामदेव ने कहा- राम मंदिर निर्माण के लिए या तो सुप्रीम कोर्ट या सरकार को कुछ करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा-अदालत द्वारा त्वरित निर्णय की संभावनाएं नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को एक पहल करनी चाहिए.


उन्होंने कहा- राम इस राष्ट्र के स्वाभिमान हैं और इस राष्ट्र में रहने वाले हर व्यक्ति के आचरण भी हैं. भगवान श्रीराम को इस राष्ट्र में सम्मान मिलना चाहिए और जो भी कानूनी प्रक्रिया चल रही हैं, उन्हें जल्द पूरा कर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि मुखर्जी को भारत रत्न मिलने से भारत रत्न भी गौरवान्वित हुआ है. सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न देकर सही कार्य किया है.