view all

रेप पीड़िता चाहती हैं राम रहीम को मिले उम्रकैद, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

गुरमीत राम रहीम सिंह के दुष्कर्म की शिकार दो महिला अनुयायियों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसके लिए आजीवन कारावास की सजा मांगी

Bhasha

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के दुष्कर्म की शिकार दो महिला अनुयायियों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसके लिए आजीवन कारावास की सजा मांगी. डेरा प्रमुख अभी 20 साल कैद की सजा काट रहा है.

एक विशेष सीबीआई अदालत ने दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी पाए गए राम रहीम सिंह को 20 साल कैद की सजा सुनाई थी.


पीड़ितों के वकील नवकिरण सिंह ने बताया, 'पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दुष्कर्म के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दी गयी सजा को बढ़ाकर आजीवन कारावास करने के लिए आज पुनरीक्षण याचिका दायर की है.'

वकील ने कहा, 'इस मामले में डेरा प्रमुख को अनुयायियों द्वारा ‘पिता जी’ माना जाता था. पीड़ित डेरा प्रमुख के भावनात्मक और व्यक्तिगत गिरफ्त में होते थे और उसने उनका भरोसा तोड़ा. एक धार्मिक और आध्यात्मिक गुरू के तौर पर अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाया. इसलिए, हम 20 साल की कैद के बजाय आजीवन कारावास की सजा चाहते हैं.'

सीबीआई जज जगदीप सिंह ने 2002 के दो मामलों में राम रहीम सिंह को प्रत्येक के लिए 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी.

इसके अलावा अदालत ने उस पर दोनों मामलों के लिए अलग-अलग 15-15 लाख का जुर्माना भी लगाया था.