view all

ओवैसी अपनी हद में रहें, हैदराबाद में नहीं अयोध्या में बनेगा राम मंदिर: संजय राउत

राज्यसभा सांसद संजय रावत ने कहा कोर्ट राम मंदिर मुद्दे का कभी समाधान नहीं कर सकता क्योंकि ये लोगों के विश्वास का मामला है

FP Staff

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत हमेशा से ही बयानबाजी करते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर इसे लेकर निशाना साधा है.

शिवसेना के संजय राउत ने कहा- अगर कोई कानून आज नहीं बना तो फिर वो कभी नहीं बनेगा. आज हमारे पास बहुमत है पर हम नहीं जानते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हालात कैसे होंगे. कोर्ट राम मंदिर के मुद्दे का कभी समाधान नहीं कर सकता क्योंकि ये लोगों के विश्वास का विषय है. यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का मामला है और इसे मोदी जी कर सकते हैं.


इसके बाद संजय राउत ने आगे कहा- अस्सदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद तक ही सीमित रहना चाहिए. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होना है न कि हैदराबाद, पाकिस्तान या ईरान में. उनकी तरह का व्यक्ति मुस्लिम समुदाय के लोगों को राजनीति कर गलत दिशा में ले जाते हैं. भविष्य में उन्हें इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अयोध्या में बीजेपी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि अगर बीजेपी ट्रिपल तलाक पर और एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश ला सकती है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं कुछ हो रहा.

संजय राउत ने कहा था कि जब बाला साहब ठाकरे थे तो विवादित ढांचा गिर गया था. उस दौरान श्रीराम को मुक्त करवाया गया था. इसी कड़ी में इस साल अब नवंबर महीने में उद्धव ठाकरे भी अयोध्या आएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार राज्य में भी है और केंद्र में भी. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन पर भी बीजेपी का ही कब्जा है, फिर भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा.