view all

आंध्र: BJP सांसद की कार की टक्कर से महिला की मौत, दूसरी घायल

ऐसी भी खबरें आई कि दुर्घटना के बाद सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव दूसरी गाड़ी में बैठकर घटनास्थल से फरार हो गए थे

Bhasha

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम बीजेपी के राज्यसभा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव की कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


पुलिस ने बताया की राज्यसभा सांसद प्रकाशम जिले से विजयवाड़ा की ओर जा रहे थे. उसी समय कोलानुकोंडा गांव में 2 महिलाओं ने अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पार करने की कोशिश की. इस दौरान सामने से आ रही सांसद की गाड़ी से दोनों महिलाओं की टक्कर हो गई.

यह घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है.

क्या घटनास्थल से फरार हो गए थे सांसद?

हादसे के बाद पुलिस ने सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव की कार को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के दौरान सांसद के कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं ऐसी भी खबरें आईं कि सांसद हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गए थे.

हालांकि नरसिम्हा राव ने इंडिया टुडे से हुई अपनी बातचीत में यह साफ किया कि उन्होंने ही दोनों महिलाओं के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया था. यह घटना उनके लिए बहुत दुखदायी है.

बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर भी इसका जिक्र करते हुए लिखा, 'मैं हादसे के वक्त कार की पिछली सीट पर सो रहा था. जब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तबतक मैं 45 मिनट तक वहां ही रुका रहा. जिसके बाद मृतक महिला को भी दूसरी गाड़ी से ले जाया गया. वहीं घायल अन्य महिला को अस्पताल ले जाया गया. मैं दोनों महिलाओं के परिवारवालों से मिलने जाऊंगा और उनकी मदद करने की हर संभव कोशिश करूंगा.'