view all

राजराजेश्वरी मंदिर: महिलाएं जींस पहनकर अंदर ना जाएं

महिलाओं को बाल खुले रखकर, जींस पहनकर मंदिर आने से भी मना किया गया है

FP Staff

बैंगलुरु के श्रीराजराजेश्वरी मंदिर में पूजा करने के कुछ नए नियम जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक दर्शन करनेवालों को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. महिलाएं जींस, मिनी स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप नहीं पहन पाएंगे. पुरुष धोती और पैंट्स पहनकर आएंगे. मंदिर का कहना है कि कोई भी व्यक्ति बरमूडा, शर्ट, मिनी स्कर्ट, मिडी, स्लीवलेस टॉप, टीशर्ट और लो वेस्ट जींस पहनकर मंदिर नहीं आएगा. महिलाओं को मंदिर में बाल खुले रखकर घुसने की इजाज़त नहीं है.

मंदिर का कहना है कि लोग (खासकर महिलाएं) शॉर्ट्स और जींस में मंदिर आ जाती हैं. हमें अपनी संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए. हम लोगों को मंदिर आने से नहीं रोक रहे हैं लेकिन उन्हें अपने कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए.


इस मुद्दे पर भी अलग-अलग लोगों की अलग राय है. कई लोगों का कहना है कि आज के समय में ऐसे नियम बनाना गलत है. भगवान की नजर में हर कोई बराबर है, ऐसे में इस तरह का भेदभाव गलत है. जबकि कुछ लोग नियम के समर्थन में भी हैं. उनका कहना है कि हर धर्म में इसतरह के नियम होते हैं. स्कूल, कॉलेज में भी ड्रेसकोड होते हैं ऐसे में मंदिर के नियम का लोगों को पालन करना चाहिए.