view all

सीआरपीएफ के शहीदों को 1 करोड़ का मुआवजा मिले: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश सैनिकों का हमेशा कर्जदार रहेगा

Bhasha

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास कर रही है कि ड्यूटी पर शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार को कम से कम 1 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए.

उन्होंने इसकी घोषणा अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक नई सरकारी वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद की. इसके जरिए कार्रवाई में शहीद होने वाले अर्धसैनिक बल के परिवारों को आम आदमी भी वित्तीय मदद दे सकेगा.


इसमें एक परिवार को वित्तीय मदद देने की सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है.

सीआरपीएफ के वाषिर्क ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस बात को सुनिश्चित करने का यह हमारा लगातार प्रयास है कि अभियान के दौरान शहीद होने वाले किसी जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपए से कम का मुआवजा नहीं मिले.'

उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं अपने हाथ फैलाकर इस संबंध में अपने देशवासियों से धन मांगने को भी तैयार हूं.’

साथ ही उन्होंने बताया, 'कुछ राज्य सरकारें भी मृत सैनिकों के परिवारों की मदद करने का प्रयास करती हैं. लेकिन उनमें अभी भी कुछ कमियां हैं और हमारा ध्यान इन्हीं कमियों को पूरा करने पर है.'

मंत्री ने कहा कि देश सैनिकों का हमेशा कर्जदार रहेगा और उनका कल्याण उनकी ‘शीर्ष प्राथमिकता’ है.