view all

News18 Rising India: JNU देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, 'यदि कोई राजनीतिक पार्टी किसी शैक्षणिक संस्थान का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है तो उसे चेक करना चाहिए. शिक्षा के संस्थानों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए'

FP Staff

न्यूज़18 के राइज़िंग इंडिया समिट में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक विश्वविद्यालय है और यह देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है. लेकिन किसी भी संस्था का इस्तेमाल राजनीतिक फायदों के लिए नहीं होना चाहिए.

समिट के दूसरे दिन की शुरुआत राजनाथ सिंह की स्पीच से हुई. बाद में राजनाथ से पूछा गया कि क्या जेएनयू देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो राजनाथ ने कहा कि 'वह एक यूनिवर्सिटी है और मैं उसे आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं मानता. लेकिन यदि कोई राजनीतिक पार्टी किसी शैक्षणिक संस्थान का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है तो उसे चेक करना चाहिए. शिक्षा के संस्थानों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.'


इससे जुड़े एक और सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि 'अलग विचाधारा रखने वालों को देशद्रोही नहीं कहना चाहिए. जो उन्हें देशद्रोही कहता है उनसे नाराज भी नहीं होना चाहिए. हमारे यहां देशद्रोहियों को सजा देने की व्यवस्था है.'