view all

राजनाथ, सुषमा चीन और कश्मीर मुद्दे पर देंगे विपक्ष को जानकारी

दोनों वरिष्ठ मंत्री चीन-भारत सीमा पर वर्तमान स्थिति और जम्मू कश्मीर के बारे में जानकारी देंगे.

Bhasha

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी दलों के नेताओं को चीन के साथ जारी गतिरोध और कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बारे में बैठक के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है जहां दोनों वरिष्ठ मंत्री चीन-भारत सीमा पर वर्तमान स्थिति और जम्मू कश्मीर के बारे में जानकारी देंगे.

विपक्षी नेताओं को सरकार के कदम से भी अवगत कराया जाएगा. सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले सरकार एक तरह से अपने सबसे बड़े पड़ोसी देश और कश्मीर मुद्दे से निपटने के बारे में आमसहमति बनाना चाहती है.


ताजा गतिरोध के संबंध में भारत ने चिंता व्यक्त की है कि भारत-तिब्बत से सटे सिक्किम क्षेत्र में डोकलाम में चीन यथास्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है. डोकलाम में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को सड़क निर्माण करने से रोका था. इस क्षेत्र का भारतीय नाम डोकलाम है और इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा कर रहा है.