view all

अलवर लिंचिंग: सिर्फ निंदा नहीं गृह मंत्री अपने नेताओं पर भी काबू करें- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा 'राजनाथ जी ने इस प्रकार की घटनाओं की निंदा की लेकिन सिर्फ निंदा ही क्यों? वह अपने नेताओं पर नियंत्रण क्यों नहीं करते, ऊपर से लेकर नीचे तक नफरत फैलाने वाले कैंपेन के कारण ही इस प्रकार से हो रहा है. उन्हें इस पर तुरंत नियंत्रण करना चाहिए.'

FP Staff

राजस्थान के अलवर में गो-तस्करी के आरोप में एक शख्स की शुक्रवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना यहां के रामगढ़ इलाके के लल्लावंडी गांव की है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार अकबर खान नाम का यह व्यक्ति अपने साथ दो गायों को लेकर जा रहा था. रास्ते में भीड़ ने उसे रोककर घेर लिया और गाय तस्कर बताकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में बुरी तरह से जख्मी अकबर की मौत हो गई.


न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, अब इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया आई है. ममता बनर्जी ने कहा 'वे गाय को 'गऊ माता' कहते हैं लेकिन वह इसका इस्तेमाल हिंदू तालिबान और लिंचिंग में कर रहे हैं. यह सब कुछ उग्र समूहों द्वारा कैंपेन के लिए किया जा रहा है. इन्होंने कानून को अपने हाथ में ले लिया है और वह लोगों की लिंचिंग कर रहे हैं.'

आगे बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा 'राजनाथ जी ने इस प्रकार की घटनाओं की निंदा की लेकिन सिर्फ निंदा ही क्यों? वह अपने नेताओं पर नियंत्रण क्यों नहीं करते, ऊपर से लेकर नीचे तक नफरत फैलाने वाले कैंपेन के कारण ही इस प्रकार से हो रहा है. उन्हें इस पर तुरंत नियंत्रण करना चाहिए.'