view all

रिटायर होते ही राजीव महर्षि को मिली सीएजी की जिम्मेदारी

एक दिन पहले ही राजीव महर्षि गृह सचिव के पद से रिटायर हुए थे

FP Staff

केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि को देश का नया सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) नियुक्त किया है. महर्षि रिटायर सीएजी शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे.

कौन हैं राजीव महर्षि?


महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएस अधिकारी थे. ये 30 अगस्त को ही गृह सचिव पद से रिटायर हुए थे और 31 अगस्त को इनकी नियुक्ति सीएजी के तौर पर हो गई है. महर्षि इससे पहले राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके हैं.