view all

लोहानी के बाद राजीव बंसल बनाए गए एयर इंडिया के नए सीएमडी

उनकी नियुक्ति ऐसे वक्त में हो रही है जब एयर इंडिया के निजीकरण का फैसला सरकार द्वारा लिया जा चुका है

FP Staff

अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वरिष्ठ आईएएस अफसर राजीव बंसल को एयर इंडिया का नया सीएमडी बनाया गया है.

बुधवार को राजीव बंसल को तीन महीने के लिए यह अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. बंसल इस वक्त तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार हैं.

हवाई क्षेत्र का है अनुभव

राजीव बंसल ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढाई की है. इससे पहले भी वह हवाई यातायात के क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं. वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में डायरेक्टर और नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल रह चुके हैं.

उनकी नियुक्ति ऐसे वक्त में हो रही है जब एयर इंडिया के निजीकरण का फैसला सरकार द्वारा लिया जा चुका है. उनपर कार्य को आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा.