view all

रजनीकांत दक्षिण भारत में नदियों को जोड़ने के लिए देंगे 1 करोड़

पिछले दिनों रजनीकांत ने राजनीति में उतरने का संकेत दिया था

FP Staff

सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही बल्कि असली दुनिया में भी लोगों की भलाई करते रहते हैं. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में उन्होंने रविवार को किसानों से मुलाकात की. किसान एसोसिएशन के प्रमुख पी. अय्याकन्नू से बातचीत के बाद रजनीकांत ने दक्षिण भारत की नदियों को जोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए दान में देने का वादा किया.

पिछले दिनों रजनीकांत ने राजनीति में उतरने का संकेत दिया था. रजनीकांत की किसानों से इस मुलाकात को भी उनकी राजनीति में उतरने की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. तमिलनाडु में पिछले दिनों किसानों का मुद्दा का गरमाया हुआ था.

तमिलनाडु के कई इलाकों में अमूमन हर साल किसानों को सूखे की समस्या का सामना करना पड़ता है. विशेषज्ञों का मानना है कि सूखे की इस समस्या का स्थायी समाधान दक्षिण भारत की नदियों को आपस में जोड़कर निकाला जा सकता है. दक्षिण भारत में नदियों को जोड़ने की दिशा में काम भी शुरू हो चुका है लेकिन अभी यह शुरुआती अवस्था में है.