view all

राजनीति में आने से पहले बिग बी से टिप्स लेंगे रजनीकांत!

राजनीति ज्वाइन करने पर फैसले लेने से पहले महानायक अमिताभ बच्चन से मिलेंगे रजनीकांत

FP Staff

पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे है कि अभिनेता रजनीकांत राजनीति में अपना हाथ आजमा सकते हैं. हालांकि रजनीकांत इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. अब चर्चा है कि जल्द ही राजनीकांत महानायक अमिताभ बच्चन से मिलेंगे. खबर के मुताबिक रजनीकांत के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेता राजनीति में अपनी पारी आजमाने को लेकर सीरियस हैं. लेकिन उनकी फैमिली इस फैसले के विरोध में है.

राजनीकांत ने राजनीति ज्वाइन करने के दिए थे संकेत


डीएनए के मुताबिक ‘रजनीकांत राजनीति में सक्रीय हो सकते हैं. लेकिन वो फिलहाल ऐसा नहीं कर रहे हैं. उनका परिवार उनको राजनीति में जाने से मना कर रहा है. वे उन्हें अमिताभ बच्चन का उदाहरण दे रहे हैं. जिन्होंने पहले राजनीत ज्वाइन की. और बाद में उससे बिल्कुल तौबा कर ली.’

करीब एक महीना पहले रजनीकांत ने फैंस मीट में राजनीति ज्वाइन करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था ‘अभी भगवान मुझे अभिनेता के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन मैं अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकता. अगर भगवान इस पर फैसला करता है तो मैं राजनीति भी ज्वाइन कर लूंगा.’

सूत्रों ने यह खुलासा किया है कि दोनों सुपरस्टार जो 1991 में फिल्म ‘हम’ के लिए मिले थे. एक बार फिर दोनों सुपरस्टार मिलेंगे लेकिन इस बार चर्चा रजनीकांत के दिमाग में चल रही शंका पर होगी. उम्मीद कर सकते हैं कि इसके बाद रजनीकांत राजनीति के सवालों पर खुलासा कर देंगे.

‘रजनीकांत इस पर बहुत दिनों से सोच रहे हैं. राजनीति में आने का फैसला रजनीकांत के लिए भी बहुत बड़ा है. इसलिए आज भी सुपरस्टार इस पर कंफ्यूजन में हैं कि उनका यह फैसला उन्हें कितना आगे ले जा सकता है. रजनीकांत अपने पुराने दोस्तों पर बहुत विश्वास करते हैं. जिसमें बच्चन साहब भी शामिल हैं. इस पर वह उनसे चर्चा करेंगे.’

बेटी की इजाजत के बिना नहीं आएंगे राजनीति में

यह सवाल भी उठना लाजिमी है कि जिस अभिनेता ने राजनीति में वो दौर देखा जो किस्मत वालों को नसीब होता है. आज उसी का परिवार उसे राजनीति में नहीं आने की इजाजत दे रहा है. तो सवाल का जवाब सीधा रजनीकांत की सेहत से जुड़ा हुआ था.

न्यूज18 के मुताबिक ‘उनकी बेटी रजनीकांत को एक साल में सिर्फ एक फिल्म करने की अनुमति देती है. कई सालों में पहली बार थलाईवा ने एक साल में दो फिल्में शूट की. 2.0 और कबाली. उनका स्ट्रेस सीधा उनकी सेहत पर असर डालता है. तो इसलिए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि वो राजनीति ज्वाइन करेंगे भी या नहीं.’