view all

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट में 4 प्रतिशत की कटौती, आधी रात से होगा लागू

रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और उछाल आया है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.50 प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 72.61 प्रतिलीटर हो गई है

FP Staff

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमते लगातार बढ़ रही हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने वैट कम करने का फैसला किया है. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में सरकार ने 4 प्रतिशत की कटौती कर दी है. नई कीमतें आधी से रात से लागू होंगी.

रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और उछाल आया है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.50 प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 72.61 प्रतिलीटर हो गई है. यह कीमत तब है जब दिल्ली में अन्य सभी मेट्रो सिटी से पेट्रोल सबसे सस्ता है.

देश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच कांग्रेस ने सोमवार 10 सितंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. कांग्रेस के बुलाए इस बंद को विपक्ष की डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, एमएनएस जैसी कुल 18 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन है.