view all

राजस्थान में झमाझम बारिश और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना

जयपुर जिले के विराट नगर में 74 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है

FP Staff

पिछले 24 घण्टों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बारां में सर्वाधिक 105 मिमी बारिश दर्ज की गई.


एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अजमेर जिले के मांगलियावास में 33 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई वहीं अलवर जिले के कोटकासिम में 68 मिलीमीटर वर्षा हुयी. धौलपुर जिले के बसेडी में 60 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

जयपुर जिले के विराट नगर में 74 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.

पंजाब के लुधियाना में नगर निगम बिल्डिंग की दीवार गिर गई. यह दीवार सड़क पर खड़ी दो कारों पर गिर गई. जानकारी के मुताबिक, यह दीवार राज्य में हो रही बारिश के चलते गिरी.