view all

जोधपुर में आज होगी पद्मावत की स्क्रीनिंग, थिएटर में होंगे बस 4 दर्शक

सोमवार को फिल्म का एक शो जोधपुर के सत्यम सिने प्लेक्स में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता देखेंगे

FP Staff

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो गई और उसका हो हल्ला भी शांत हो गया है. लेकिन राजस्थान में अभी तक ये फिल्म किसी सिनेमाघर में नहीं दिखाई गई है. लेकिन सोमवार को पहली बार राजस्थान के एक थिएटर में ये फिल्म दिखाई जाएगी और फिल्म देखेंगे 4 खास दर्शक.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को फिल्म का एक शो जोधपुर के सत्यम सिने प्लेक्स में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता देखेंगे. इस दौरान रजिस्टार, जस्टिस मेहता के निजी सचिव और स्टेनो भी सिनेमा हाॅल में मौजूद होंगे.


संजय लीला भंसाली, अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपका पादुकोण पर नागौर जिले के डीडवाणा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें फिल्म के द्वारा जनभावनाओं को आहत करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था.

इस एफआईआर को रद्द करवाने के लिए भंसाली ने एक याचिका हाईकोर्ट में दर्ज की थी. याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता ने भंसाली के अधिवक्ता से कहा था कि जब तक फिल्म नहीं देख लेंगे, तब तक कैसे यह निर्णय करें कि जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं या नहीं. केस की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने फिल्म स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया था. जिस पर भंसाली के अधिवक्ता रवि भंसाली ने कोर्ट के समक्ष सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद जस्टिस मेहता फिल्म देखेंगे.

सरकार के सुरक्षा का आश्वासन दिए जाने के बाद सोमवार को फिल्म को हाईकोर्ट जस्टिस मेहता को दिखाने के लिए पुलिस कंट्रोलरूम के पास स्थित सत्यम सिने प्लेक्स में एक शो प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई अनहोनी ना हो जाएं इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्लेक्स के ओनर्स को एक स्पेशल पासवर्ड दिया गया है ताकि इस बात का ध्यान रखा जाए कि एक ही शो का प्रदर्शन किया जाए.

सिनेमा हाॅल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की पैनी नजर रहेगी. फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान पुलिस के आला अधिकारी सहित करीब 200 पुलिस जवानों के तैनात किए जाने की सूचना आ रही है. पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

फिल्म को देखने के बाद हाईकोर्ट में मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होगी. जस्टिस संदीप मेहता फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की याचिका पर संभवतः मंगलवार को ही फैसला सुना सकते हैं.