view all

राजस्थान गुर्जर आरक्षण: भरतपुर नहीं जा पाएंगे हार्दिक, प्रशासन ने लगाई रोक

भरतपुर के जिला अधिकारी ने एक ऑर्डर पास किया है. इसमें उन्होंने 15 मई को भरतपुर में हार्दिक के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यहां हार्दिक गुर्जर आरक्षण को लेकर इवेंट में भाग लेने के लिए आने वाले थे

FP Staff

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का समर्थन किया था. वह 15 मई को भरतपुर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मुसीबत बढ़ गई है

राजस्थान के भरतपुर के जिला अधिकारी ने एक ऑर्डर पास किया है. इसमें उन्होंने 15 मई को भरतपुर में हार्दिक के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यहां हार्दिक गुर्जर आरक्षण को लेकर इवेंट में भाग लेने के लिए आने वाले थे. इस ऑर्डर में जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है.


इससे पहले अजमेर शरीफ हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे हार्दिक ने कहा था कि राजस्थान में होने वाले गुर्जरों के आरक्षण के आंदोलन में पाटीदार समाज उनके साथ सदैव खड़ा रहेगा. आगे हार्दिक ने कहा था कि देश में उनको आरक्षण का लाभ चाहिए जो समाज या तबका इसका हक़दार है.फिर चाहे मुस्लिम हो या पाटीदार,या फिर गुर्जर समाज.