view all

राजस्थान सरकार का फैसला, गांधी जयंती पर यूनिवर्सिटी में छुट्टी नहीं

राज्य विश्वविद्यालयों के लिए जारी शिक्षण कैलेंडर में अक्टूबर में केवल मोहर्रम और दिवाली पर सरकारी छुट्टी है

FP Staff

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अवकाश नहीं होगा. इस दिन यहां सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा. प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के अनुसार गांधी जयंती पर विश्वविद्यालयों और कालेजों में गांधी जयंती मनाने के कारण अवकाश नहीं होगा.

विश्वविद्यालयों और सरकारी कालेजों के पूर्व शिक्षण कैलेंडर में दो अक्टूबर को अवकाश घोषित है लेकिन अब सरकार के इस नए निर्णय के बाद अवकाश नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक जारी किए गए शिक्षण कैलेंडर में अक्टूबर में केवल दो पर्व पर सरकारी छुट्टी है. यह छुट्टियां मोहर्रम और दिवाली के दिन हैं.

राजस्थान सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे हर लिहाज से गलत फैसला करार दिया है.

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में गांधी जयंती को गजेटेड हॉलिडे नहीं बताया गया है. इस मामले पर सफाई दी गई है कि जो कैलेंडर जारी किया गया है वह राज्य सरकार के अधीन उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए है.