view all

राजस्थान: टीचर को भी मिलेगी मेडिकल छुट्टियों की सुविधा

राज्य सरकार अब शिक्षाकर्मियों को 10 की जगह 15 आकस्मिक छुट्टी का लाभ देगी.

Bhasha

राजस्थान सरकार अब शिक्षाकर्मियों को भी वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की तरह उपार्जित और मेडिकल छुट्टी का लाभ देगी. शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अब शिक्षाकर्मियों को 10 की जगह 15 आकस्मिक छुट्टी का लाभ देगी.

एक सरकारी विज्ञप्ति में मंत्री ने कहा कि इसी तरह शिक्षाकर्मियों को वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की ही तरह 15 उपार्जित छुट्टी और 20 अर्धवेतन छुट्टी (चिकित्सा अवकाश) का लाभ देने का फैसला किया गया है.


विज्ञप्ति के मुताबिक शिक्षाकर्मियों का चयन साल 1984 से 2002 के बीच हुआ था जो सामान्य और वरिष्ठ शिक्षाकर्मी राजकीय विद्यालयों में अध्यापन करवा रहे हैं.