view all

राजस्थान: वापस लिया लड़कियों के 'भारतीय परिधान' में कॉलेज जाने का फैसला

वसुंधरा सरकार ने अपने विवादस्पद फैसले को बदल दिया है

FP Staff

राजस्थान सरकार ने कॉलेज जानेवाली लड़कियों की यूनिफॉर्म अनिवार्य करने का फैसला वापस ले लिया है. इस फैसले में कॉलेज जाने वाली लड़कियों को यूनिफॉर्म पहनने का आदेश दिया था. इसमें भी लड़कियों को 'भारतीय परिधान' पहनने के निर्देश दिए थे.

अब कहा गया है कि ये स्वैच्छिक है. कॉलेज जानेवाली लड़कियां चाहें तो यूनीफॉर्म पहनें चाहे न पहनें. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि लड़कियों के लिए यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य नहीं है, वो जिसमें अपनी पढ़ाई में बेहतर कर सकती हैं, हम उन्हें वो उपलब्ध करवाएंगे. वसुंधरा ने ट्वीट में #Girlsfirst भी जोड़ा.


सरकार ने इससे पहले कॉलेज में लड़कों के लिए यूनिफॉर्म में पैंट शर्ट और सर्दियों में जर्सी. लड़कियों के लिए साड़ी, सलवार कुर्ता और सर्दियों में कार्डीगन को ड्रेस के तौर पर लागू करने की बात कही थी. इसका छात्रों ने काफी विरोध किया था. कई संगठनों ने इसे महिलाओं की आजादी पर हमला भी बताया था.