view all

राजस्थान के चूरू में पारा 47 डिग्री, सेंका जा सकता है रेत में पापड़

गर्मी के हालात यह रहे कि रेतीले धोरों ने रविवार को आग उगलना शुरू कर दिया

FP Staff

राजस्थान के चुरू जिले में इन दिनों गर्मी चरम पर है. अंचल में पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी ने रविवार को इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

मौसम विभाग ने यहां 47 डिग्री तापमान दर्ज किया है. गर्मी के हालात यह रहे कि रेतीले धोरों ने रविवार को आग उगलना शुरू कर दिया. धोरों की इस रेत में 5 मिनिट में पापड़ सेंक लिया गया.


ईटीवी टीम ने रेतीले धोरों में जाकर पापड़ को सेंक कर देखा और महज पांच मिनट में पापड़ इतना सिंक गया कि उसे आसानी से खाया जा सके.

चुरू में गर्म रेत पर पापड़ सेंकते ईटीवी के सदस्य (तस्वीर: न्यूज़ 18 हिंदी)

पिघल गया सड़कों का कोलतार 

तपती रेत में बामुश्किल 5 मिनट से ज्यादा ठहरना असम्भव सा हो गया. इधर, सूरज के तीखे तेवर और लू के थपेड़ों से आमजन का जीवन प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका.

सुबह 8 बजे में ही तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और देखते ही देखते 2 बजे तक 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने यहां अधिकतम 47 डिग्री तापमान दर्ज किया है. प्रचंड गर्मी के कारण सड़कोें पर कोलतार पिघलता नजर आया तो वहीं मुख्य बाजार के अलावा सड़के सुनसान नजर आयीं.

लोग जरूरी कामवश ही घरों से बाहर निकले. धूप और गर्मी से बचने के लिए वे कई तरह के जतन करते नजर आए.

साभार: न्यूज़18 हिंदी