view all

राजस्थान बजट 2018: बंपर भर्तियों का किया ऐलान

राजस्थान सरकार ने बंपर वैकेंसी का ऐलान किया है, जिसका फायदा टीचिंग की तैयारी कर रहे लोगों को होगी

FP Staff

राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को खुश करने की हर मुमकिन कोशिश की है. राज्य के लिए बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. बजट में सरकार ने बेरोजगारों पर खास फोकस रखा है. राजस्थान के वित्त मंत्री ने शिक्षकों के लिए बंपर ऐलान किए हैं. उन्होंने कुल 77,000 खाली पदों को भरने की घोषणा की है. ग्रेड 2 के 9000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

आने जाने की मुफ्त सुविधा


सरकार ने छात्रों के आने-जाने की सुविधा का भी ध्यान रखा है. RPSC और UPSC में इंटरव्यू देने वाले छात्रों के लिए खासतौर पर सुविधा दी जा रही है. इन परीक्षाओं में इंटरव्यू देने वाले छात्र रोडवेज की फ्री यात्रा कर सकते हैं.

वसंधरा राजे सरकार ने 8 नई आईआईटी खोलने का भी ऐलान किया है. 17 उपखंड में नए कॉलेज खोलने की भी तैयारी है. साथ ही स्कूल के सिलेबस में आंत्रप्रेन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट का पाठयक्रम भी जोड़ा जाएगा. सरकार ने अल्पसंख्यकों का भी खयाल रखा है. सरकार ने आदर्श मदरसा योजना का ऐलान किया है. मिड-डे मिल में भी बच्चों का खास ख्याल रखा जाएगा. अब उन्हें खाने के साथ दूध भी मिलेगा. सरकार ने इन बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध देने की घोषणा की है.