view all

Rajasthan BSTC allotment 2018 result: सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी, bstcggtu2018.com पर करें चेक

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (बीएसटीयू), बांसवाड़ा ने इसी साल 6 मई को बीएसटीसी की परीक्षा ली थी और 6 जून को रिजल्ट जारी किए गए थे

FP Staff

राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित हो गए. इसे बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट bstcggtu2018.com पर चेक कर सकते हैं.

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (बीएसटीयू), बांसवाड़ा ने इसी साल 6 मई को बीएसटीसी की परीक्षा ली थी और 6 जून को रिजल्ट जारी किए गए थे.


राजस्थान के अलग-अलग टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीईआईईडी) में एडमिशन के लिए बीएसटीसी हल साल परीक्षा लेता है. एडमिशन से पहले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनती है और उसी आधार पर अलग-अलग संस्थानों में दाखिला मिलता है.

प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. राजस्थान में इस साल 20,920 सीटें खाली हैं जिसे बीएसटीसी की ओर से भरी जानी है.

न्यूज एक्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि सीट अलॉट होने के बाद फीस जमा करने की तारीख 29 जून तक निर्धारित है. पहला अलॉटमेंट होने के बाद अभ्यर्थी 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया, इस परीक्षा में लगभग साढ़े 6 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिनमें 6 लाख को काउंसलिंग के लिए चुना गया है.

बीएसटीसी-2018 का शेड्यूल

-काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन-11-20 जून, 2018

-शुल्क जमा- 11-20 जून, 2018

-पहले राउंड के लिए चॉइस बताएं-13-21 जून, 2018

-अलॉटमेंट-23 जून, 2018

-अलॉटमेंट फीस जमा-23 जून, 2018

-पहले अलॉटमेंट के बाद रिपोर्टिंग-2-6 जुलाई, 2018

-अपवार्ड मूवमेंट-9-11 जुलाई, 2018

-अपवार्ड मूवमेंट के बाद अलॉटमेंट-13 जुलाई, 2018

-अपवार्ड मूवमेंट के बाद रिपोर्टिंग-14-16 जुलाई, 2018