view all

Rajasthan board RBSE Class 10th 2017 result: आज आएंगे नतीजे, यहां करें चेक

राजस्थान बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं

FP Staff

10वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) के 10वीं के छात्रों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार शाम को जारी करेगा.

शिक्षा और पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 4 बजे बोर्ड परिसर में वेबसाइट पर बटन दबाकर परिणाम की घोषणा करेंगे.


इस बार राजस्थान बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल हैं. इनका परिणाम गुरुवार शाम 4 बजे जारी होगा.

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी परिणाम की घोषणा करेंगे. बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम उपलब्ध रहेगा.

नहीं होगी मेरिट लिस्ट

बारहवीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स वर्ग की तरह दसवीं में भी राज्य और जिलावार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. मालूम हो कि सत्र 2015-16 में दसवीं की मेरिट लिस्ट में एक ही स्कूल के 10 से ज्यादा विद्यार्थी होने का मुद्दा जबरदस्त उछला था.

मामला उच्च स्तरीय होने पर राज्य सरकार ने मेरिट लिस्ट पर रोक लगाते हुए इसकी एसआईटी से जांच कराई. तमाम विवादों को देखते हुए बोर्ड ने इस बार मेरिट जारी नहीं करने का फैसला किया है.